देश में तेजी से फैल रहा कोरोना,
चंद घंटों में 45 हजार से अधिक मामले दर्ज
देश में तेजी से फैल रहा कोरोना, चंद घंटों में 45 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है भारत में कोरोना के वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 3 लाख 30 हजार से अधिक हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो देश में चंद घंटों में 45 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में लगातार तेजी से कोविड के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते केरल में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 38.5 लाख के पार पहुंच चुकी है।
Kerala records 31,445 fresh COVID19 cases; Every 5th person in state positive
Pic credit: NDTV pic.twitter.com/DNAonx0UoM
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 25, 2021
बच्चों के लिए Ready Corona Vaccination
देश के वैज्ञानिकों की दिन-रात की मेहनत अब फिर रंग लाई है। देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन के लिए एक और विकल्प ढूंढ निकाला है। अब जाइडस यूनिवर्स द्वारा बच्चों को ZyCov-D को अनुमति मिल गई है। अब जल्द ही बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने का पूरा सेडयूल तैयार किया जाएगा।
Also Read: https://indiagramnews.com/news/bihar-govt-opens-all-shops-malls-and-schools/
बिहार में Unlock-6 की तैयारी
कोरोना के कम मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने Unlock-6 का ऐलान कर दिया है। Unlock-6 में अब सभी दुकानें, सिनेमा हॉल, मॉल और स्कूल इत्यादि खोलें जा सकेंगे। Unlock-6 को कुछ हिदायतों के साथ राज्य सरकार ने जारी किया है। Unlock-6 की शर्तें कल बुधवार से ही शुरु हो चुकी हैं।