17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश बुजुर्ग की पिटाई का मामला, Fake News फैलाने के लिए Twitter India...

बुजुर्ग की पिटाई का मामला, Fake News फैलाने के लिए Twitter India के खिलाफ केस दर्ज

2

बुजुर्ग की पिटाई का मामला, Fake News फैलाने के लिए Twitter India के खिलाफ

बुजुर्ग की पिटाई का मामला, Fake News फैलाने के लिए Twitter India के खिलाफ केस दर्ज -उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में हुई बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ फेंक न्यूज फैलाने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आईओ भी नियुक्त कर दिया गया है. मामले में जांच जारी है. अगर आईओ को लगता है कि ट्विटर इंडिया को पूछताछ के लिए बुलाना है तो नोटिस जारी किया जाएगा. इस मामले पर गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि जिन्होंने ट्वीट किया, उनका इंटेशन था. बाद में ट्वीट डिलीट किया गया.
सांप्रदायिक भावना भड़काने की कोशिश की गई. हमारे पास डिटेल्स हैं.

Twitter India के खिलाफ कार्रवाई

हम जांच कर रहे हैं. नियम के मुताबिक सबके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है.
हमें अगर शुरुवाती दौर में फैक्ट्स मालूम चल जाते तो ऐसा नहीं होता.
जो लोग जांच के दायरे में हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ और लोगों के नाम जोड़े जाएंगे.
कुछ और सेक्शन भी जोड़े जाएंगे. गाजियाबाद की साइबर सेल वेरिफाई कर रही है.
बुजुर्ग की भूमिका की भी जांच होगी.
बुजुर्ग ने गलत बयान दिया जबकि वह आरोपियों को जानता था.

बता दें कि हाल ही में लोनी में एक बुजुर्ग की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी और उसकी दाढ़ी काट दी थी. जिसके बाद  आरोप लगाया था कि उससे जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा गया था. जब उसने मना किया तो उसे मारा-पीटा गया और उसकी दाढ़ी काट दी गई.

लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने जांच में पता चला कि बुजुर्ग ताबीज बनाने का काम करता है. ताबीज को लेकर ही लोगों ने उसकी पिटाई की थी. इसमें जबरदस्ती नारा लगवाने का कोई मामला नहीं था. बुजुर्ग के साथ पिटाई करने वाले आरोपी सिर्फ एक धर्म के नहीं थे.  उन्हें पहले से जानता था।