भारत विरोधियों संग कांग्रेस

3

अभिव्यक्ति की आजादी, आंदोलन का समर्थन आज भारत में भारत विरोधियों के साथ कांग्रेस ही नहीं तमाम विपक्षी पार्टियां खड़ी हो गई हैं।

दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अभिव्यक्ति की आजादी का राग अलाप रही है । कांग्रेंस ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को न सिर्फ अन्यायपुर्ण बताया है बल्कि दिशा रवि की तुरंत रिहाई की मांग की है। दिशा रवि को दिल्ली की अदालत ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है जिसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है । दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया है की दिशा रवि ने स्विडिश एक्टिविस्ट थनबर्ग से व्हाट्स अप पर बात करते हुए टूलकिट को हटाने के लिए कहा था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है की थनबर्ग के टूलकिट को एडिट कर दिशा रवि ने उसे आगे फैलाया था । पुलिस ने अदालत को ये भी बताया है की खालिस्तान समर्थित दलो के साथ दिशा रवि ने जूम एप्प पर बात की थी और ट्विटर पर किसानों के समर्थन में ट्विट करने की बात मानी थी । पुलिस को टूलकिट मामले में दो और लोगों की तलशा है जिसमें से शांतनु नाम के शख्स ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है ।