सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया

0

देश के अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सिक्किम सरकार ने इसकी रोकथाम और निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की तैयारियों का जायजा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने राज्य पुलिस विभाग से सीमा से सटे क्षेत्रों की जांच चौकियों को मजबूत करने के साथ ही आने वाले

यात्रियों की जांच करने के लिए उचित संख्या में कर्मचारियों की तैनाती करने को कहा। गुप्ता ने स्वास्थ्य और शिक्षा के अधिकारियों से कहा कि वे सिक्किम में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की अनिवार्य रूप से जांच करें। साथ ही पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि वे होटल मालिकों और यात्रा संचालकों से बैठक कर वायरस की रोकथाम में सहयोग करने को कहें।