प्यूरो का स्वास्थ्यपूर्ण नमक बाजार में उपलब्ध

25

पुणे। स्टार्टअप इंडिया से मान्यता प्राप्त प्यूरो वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का स्वास्थ्यवर्द्धक नमक प्यूरो बाजार में उपलब्ध हो गया है। कंपनी का मानना है कि यह नमक 100 फीसदी शुद्ध और केमिकल मुक्त है। इसे किसी भी प्रकार की प्रक्रिया ना करते हुए 84 मिनरल्स के साथ बनाया गया है।

जर्नल ऑफ द एसोसिएशन ऑफ फिजिशयन ऑफ इंडिया के रिसर्च के मुताबिक भारत में नमक का सेवन बढ़ रहा है। प्रक्रिया युक्त और मिनरल्स रहित नमक में सोडियम ज्यादा होता है, जिससे हृदय रोग की बीमारी बढ़ रही है। इस नमक को नागरिकों के स्वास्थ्य और स्वाद के अनुसार बनाया गया है।

https://IGNBharatGatha.com/2018/03/28/what-is-the-zoutons-chrome-extension-how-to-use-it/