आखिर क्यो दिखाई जाती है ‘सूर्यवंशम’ टीवी पर बार-बार ?

3

हर दूसरे-तीसरे दिन टीवी पर बार-बार ‘सूर्यवंशम’ को दिखाया जाता है। फिल्म को अक्सर इसी कारण सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जाता रहा है।
बता दे कि सूर्यवंशम को अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल किया जाता है, लेकिन आखिर कारण क्या है जिसके कारण ‘सूर्यवंशम’ को टीवी पर बार-बार दिखाया जाता है। तो आइए जानते है जिसका क्या कारण है ।

सूर्यवंशम’ को बार-बार दिखाने के तीन कारण बताए जाते है।
पहला कारण यह है, कि चैनल ने इस फिल्म के अधिकार 100 सालों के लिए खरीदे हैं, इसलिए इसे कभी भी दिखाने पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है, जिसके कारण चैनल ‘सूर्यवंशम’ टीवी पर बार-बार दिखाता है।

जबकि दुसरा यह कि जिस साल फिल्म रिलीज हुई थी, उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था, और दोनों को एक जैसा समय इंडस्ट्री में होता जा रहा है. इसलि‍ए चैनल के अधिकारियों का फिल्म से भावनात्मक लगाव भी है।
और तीसरा यह भी कहा जा सकता है, कि फिल्म को बेहद सराहा जाता है, क्योकि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी की थी। वही फिल्म में कहानी से लेकर इसकी एडिटिंग और म्यूजिक पर भी काफी काम किया गया है।