इस किले के कई मंदिरों को तोड़ बनाई गई थी मस्जिद, टीपू सुल्तान से जुड़ा है रहस्य!

14

इस किले के कई मंदिरों को तोड़ बनाई गई थी
मस्जिद, टीपू सुल्तान से जुड़ा है रहस्य!

इस किले के कई मंदिरों को तोड़ बनाई गई थी मस्जिद, टीपू सुल्तान से जुड़ा है रहस्य!क्या है आये जानते है 
-कर्नाटक का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्रीरंगपट्टनम किला पवित्र नदी कावेरी के तट पर स्थित है। रंगपट्टनम किले को मॉडर्न इतिहास में टीपू सुल्तान के महल के नाम से बताया गया है, लेकिन शोध बताते हैं कि इसे चित्रुदुर्ग के तिम्मन्ना नायक ने बनवाया था। किले में भव्य रंगनाथस्वामी मंदिर है जिसे शिल्पकला का अद्भुत नमूना कहा जाता है, इसका संबंध Famous Vaishnav Philospher रामानुज से बताया जाता है।

टीपू सुल्तान ने मंदिर में मौजूद कई मंदिर को तुड़वाया

टीपू सुल्तान ने कब्जे के बाद यहां मौजूद ज्यादातर मंदिरों को तुड़वा दिया और यहां जामा मस्जिद का निर्माण करवाया। इतिहास गवाह है कि टीपू सुल्तान ने अपनी सल्तनत कायम करने के लिए लगातार हिंदुओं का नरसंहार किया, लेकिन अफसोस की बात ये है कि आजाद भारत के इतिहास में टीपू सुल्तान को महान करार दिया जाता है, Sword of Tipu Sultan के नाम से उसके किस्से किताबों में बताए जाते हैं।
जबकि सच यही है कि वो टीपू सुल्तान की ही तलवार थी, जिसने हजारों भारतीयों का कत्लेआम किया।

किले में मौजूद है टीपू सुल्तान का मकबरा!

इसका असर आपको श्रीरंगपट्टम किले में भी दिखाई पड़ेगा।
इसमें मस्जिद, डारिया दौलत गार्डन, रंगितितु Bird Sanctury और टीपू सुल्तान का मकबरा शामिल है।

https://www.youtube.com/watch?v=kD9Pmz02uZc&list=PLWudyHO89X0HORRmAwq0-L2w1vZ8cDb2s&index=10