17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home खेल विराट में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की ताकत – स्मिथ

विराट में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की ताकत – स्मिथ

6

अपनी बल्लेबाजी के दम पर न सिर्फ करोड़ो भारतीयों लोगों का बल्कि विदेशियों का भी दिल जीत चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी व कप्तानी के दम पर खूब नाम कमाया है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है,कि देश में ही नहीं विदेशों में भी कोहली के फैंस हैं।

विराट में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की ताकत - स्मिथहाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे। इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये। स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को कहा ,‘ विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है । उनका अभाव है। इंग्लैंड में एक या दो हैं । मुझे लगता है कि विराट कोहली सुपरस्टार है।’ उन्होंने कहा,‘उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाये हुए हैं जो आईपीएल और टी20 को पसंद करता है । यह बहुत बड़ी बात है ।विराट में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की ताकत - स्मिथबता दे कि, विंडीज के ही खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया था। इतना ही नहीं भारतीय टीम ने दोनो ही मुकाबलों को काफी बड़े अंतर से जीता था। इस सीरीज में भी विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। फिलहाल विराट कोहली टेस्स मैचों की आईसीसी रैंकिग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।