भारत-विंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज

0

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने विंडीज को 5 विकेट से करारी मात देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में अगर भारत जीत हासिल करता है, तो इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। वही भारत इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेल रहा है। भारत-विंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आजबता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की। शुरूआत में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने पर एक समय लग रहा था कि विंडीज से भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने इस मुकाबले को 17.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीता। भारत की ओर से सर्वाधिक रन दिनेश कार्तिक(31) ने बनाए। विंडीज की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान फेबियन एलन ने दिया, जिन्होंने 20 गेंदों में 27 बनाए।
अगर भारत की टीम आज मुकाबले को जीत जाएगी तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। लेकिन अगर विंडीज इस मैच को हार जाता है तो सीरीज उससे दूर हो जाएगी। जिसके चलते विंडीज के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है।