दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का लिस्ट तैयार, इन्हें नहीं मिला मौका

2

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बाहर बैठने के बाद एक बार फिर मयंक अग्रवाल को बाहर बैठना पाड़ेगा। बता दें कि शुक्रवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो चुकी है और मयंक अग्रवाल का नाम एकबार फिर 12 खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

पहले टेस्ट की तरह पूरी की पूरी टीम दो दूसरे टेस्ट में जगह दी गई है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑलराउंडर हनुमा विहारी, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने राजकोट टेस्ट की टीम को बनाए रखा।

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट ढाई दिन में ही पारी और 272 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया था। अब वह इंडीज का क्लीन स्वीप करने के लिए तैयार है।