17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण, शुरू हो...

उत्तर प्रदेश में युवाओं को मिलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण, शुरू हो रही ‘AI-PRAGYA’ पहल

35

उत्तर प्रदेश अब डिजिटल क्रांति की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा विकसित AI-PRAGYA नामक डिजिटल शिक्षण मंच अब प्रदेश के युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित करेगा। इस पहल का मकसद है कि राज्य को डिजिटल इंडिया की दिशा में अग्रणी बनाया जाए और युवाओं को वैश्विक स्तर की तकनीकी दक्षता दी जाए।

इन तकनीकों में मिलेगा प्रशिक्षण

AI-PRAGYA मंच पर युवाओं को निम्नलिखित विषयों में मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा

मशीन लर्निंग (Machine Learning)

डेटा साइंस (Data Science)

रोबोटिक्स (Robotics)

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)

ऑटोमेशन (Automation)

ये कोर्सेज छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए खुले होंगे, साथ ही फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स (FDPs) भी उपलब्ध होंगे।

इन क्षेत्रों में होगा लाभ

शिक्षा: स्मार्ट लर्निंग तकनीक

स्वास्थ्य: बीमारियों की प्रारंभिक पहचान

कृषि: सेंसर व ड्रोन से स्मार्ट खेती

आईटी व ई-कॉमर्स: रोजगार के नए अवसर

सरकारी सेवाएं: अधिक स्मार्ट और कुशल प्रणाली


Microsoft, Intel, HCL, Google और Amazon जैसी वैश्विक कंपनियां इस परियोजना में भागीदार हैं और छात्रों के लिए विशेष अपस्किलिंग कार्यक्रम भी चलाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि इस पहल के ज़रिए युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़कर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाए और राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अग्रणी बनाया जाए।