हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत

1

थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नयाबास निवासी सतीश (19) मंगलवार को थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर में एक शादी में शामिल होने गया था। जहां डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में उसको गोली लग गई।

गंभीर हालत में उसको एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां देर रात्रि उसकी मौत हो गई युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।