26 जनवरी को योगेन्द्र यादव ने भड़काई हिंसा

0

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने एक्टिविस्ट योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है की 26 जनवरी की हिंस्सा को उन्होंने ही भड़काया था । कांग्रेस सांसद ने साथ ही ये भी कहा की योगेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया जाना चाहिए समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी । बिट्टू ने कहा की सरकार अगर योगेन्द्र यादव को पकड़ लेती है तो सरकार और किसानों के बीच बात अपने आप बन जाएगी । बिट्टू ने आरोप लगाते हुए कहा की ये वो लोग हैं जिन्हें खालिस्तान से पैसा मिल रहा है इस लिए इन्होंने किसानों को भड़का कर 26 जनवरी को हिंसा को उकसाया । बिट्टू ने ये भी दावा किया की योगेन्द्र यादव जैसे लोग चाहते थे की हिंसा भड़के और कई लोगों की जान जाए जिससे खालिस्तान की मांग को बल मिले और पंजाब में हिंसा भड़के । योगेन्द्र यादव को लेकर किसानों के संगठन दो धड़ो में बंट चुके हैं  26 जनवरी को लाल किले और दिल्ली के ITO पर हुई हिंसा में 150 से भी ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए जिसमें कई महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी ।

 

स्वराज अभियान की ओर से इस पूरे मामले पर टि्विट कर कहा गया है की पहले कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही थी की दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है जिसके बीजेपी सांसद सनी दओल से संबंध है लेकिन अब कांग्रेस योगेन्द्र यादव पर आरोप लगा रही है । टि्वट में कहा गया है की सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं हमाम में सब नंगे हैं । कुछ दिन पहले सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने गए रवनीत सिंह बिट्टू पर किसान संगठनों ने सवाल उठाए थे जिसके बाद शरारती तत्वों ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर हमला कर दिया था ।  बृहस्पतिवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर सरकार से सवाल करते हुए कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की थी । राहुल गांधी के सवाल उठाने पर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखे हमले किए लेकिन राहुल गांधी सरकार पर सवाल उठा कर तुरंत ही लोकसभा से बाहर चले गए ।