
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी ने पहली बार अपने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान – बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ की दरों में बदलाव किया है.
अब बेसिक प्लान का मंथली सब्सक्रिप्शन 244 रुपये की जगह 170 रुपये में मिलेगा, जबकि ईयरली प्लान की कीमत 2,591 रुपये से घटाकर 1,700 रुपये कर दी गई है. मोबाइल एप पर मंथली प्रीमियम प्लान की कीमत 900 रुपये से घटाकर 470 रुपये कर दी गई है, जो 47% की कटौती है. वहीं, वेब वर्जन का प्रीमियम प्लान अब 650 रुपये की जगह 427 रुपये में उपलब्ध है.