पलामू के हैदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सरैया गांव में सोमवार को एक जंगली हाथी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी।हुसैनाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने हाथी की करेंट लगने से मौत की पुष्टि की है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के खंभों से लटक रहे तारों में रात को यह जंगली हाथी फंस गया और उसकी मौत हो गयी। अंतिम समाचार मिलने तक शव लेने के लिए वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। हालांकि मुख्यालय में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी।