जब होटल में पंकज त्रिपाठी ने पास रखी मनोज वाजपेयी की चप्पल

0

बॉलीवुड को मोस्ट टैलेंटड एक्टर्स पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी इस वीकेंड में द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। यहां दोनों एक्टर ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ कहानियां बताईं। मनोज वाजपेयी ने बताया कि पंकज त्रिपाठी ने उनके चप्पल ले लिए थे।

पंकज ने बताया, एक बार मनोज जी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान पटना के मौर्य होटल में थे। तब मैं वहां किचन सुपरवाइजर था। मुझे पता चला मनोज जी आए हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अगले दिन सुबह मनोज वाजपेयी होटल से रवाना हुए और अपने स्लिपर होटल के कमरे में भूल गए थे। मुझे होटल के लोगों ने बताया तो मैंने उनसे कहा कि वो चप्पल जमा करके मत रखों मुझे दे दो।