17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news माँ ने नीट परीक्षा की तैयारी से मना किया तो दादा की...

माँ ने नीट परीक्षा की तैयारी से मना किया तो दादा की मदद से कोर्ट पहुची किशोरी,कहा शादी करवाना चाहती है माँ

20

उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले की 15 वर्षीय किशोरी को माँ ने नीट की कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा शहर भेजने से मना कर दिया तो वह दादा की मदद से हाई कोर्ट पहुंच गई। हाई कोर्ट में दायर अपील में किशोरी का कहना था कि वह अपना करियर बनाने के लक्ष्य के साथ नीट कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा शहर जाना चाहती है, उसके पिता भी उसका समर्थन करते हैं लेकिन मां इसका विरोध करती है और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसका विवाह करना चाहती है।

इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कोर्ट ने किशोरी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और निर्णय दिया कि परिवार के भीतर कलह से किशोरी को किसी भी तरह का खतरा पैदा नहीं है।

भारत में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है : हाई कोर्ट 

कोर्ट ने यह भी कहा कि भारत में स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि न्यायपालिका को ऐसे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए। ऊधमसिंह नगर की किशोरी ने याचिका दायर कर कोर्ट से कोटा जाने के मामले में बाल कल्याण समिति को हस्तक्षेप करने का निर्देश देने की प्रार्थना की थी।
वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पूरी याचिका में कोई आरोप नहीं है कि याचिकाकर्ता का जीवन या स्वतंत्रता खतरे में है। याचिका में जैसा दावा किया गया है, ऐसे में सुरक्षा देने का कोई मामला नहीं बनता।