मुसीबत बन सकता है WhatsApp का ये वर्जन, जरा बचके रहना नहीं तो कहीं फोन का कंट्रोल खो ना दें आप

1

 WhatsApp का ये वर्जन मुसीबत बन सकता है

WhatsApp का ये वर्जन मुसीबत बन सकता है , जरा बचके रहना नहीं तो कहीं फोन का कंट्रोल खो ना दें आप  नए स्कैम की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के मॉडिफाइड एंड्रॉयड वर्जन में मालवेयर की जानकारी मिली है। अगर इसे डाउनलोड किया गया तो यूजर के मोबाइल में कंट्रोल स्थापित हो जाता है यानी आपका फोन हैक हो जाएगा।whatsapp new rules: ETtech Explained: Government rules on WhatsApp & the controversy around it - The Economic Times

 

नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर ऑफिशियल ऐप के अलावा भी कई अन्य सोर्स हैं जहा से ऐप इंस्टॉल किया जा रहा है। अगर आपको भी मोडिफाइड WhatsApp ऐप पसंद है या फिर कह लीजिए मोडिफाइड व्हाट्सऐप पसंद है तो ऐसे ऐप्स से दूर रहें।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के मॉडिफाइड एंड्रॉयड वर्जन खतरनाक है।

साइबर सिक्योरिटी मेजर Kaspersky ने जानकारी दी है कि वॉट्सऐप का मॉडिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 है और यह थर्ड-पार्टी एडवरटाइजमेंट मॉड्यूल के साथ आ रहा है जिसमें इन-बिल्ट ट्रोजन है।
Kaspersky ने बताया कि हमारे मोबाइल एंटीवायरस सॉल्यूशन ने Trojan.AndroidOS.Triada.ef मालवेयर की पहचान की है।

इस ऐप में यूजर्स को अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जो कि ऑफिशियल WhatsApp ऐप में नहीं होते हैं
जैसे कि डिलीट हुए मैसेज को पढ़ पाना आदि। FMWhatsApp पॉपुलर व्हाट्सऐप मोडिफाइड वर्जन है
जिसमें मौजूद मालवेयर आपके फोन को हैक कर सकता है।

Trojan से प्रभावित इस ऐप को लॉन्च करने पर ये फोन की आईडी, सब्सक्राइबर आईडी, मैक एड्रेस प्राप्त कर लेता है। फिर उसे रिमोट सर्वर पर भेज दिया जाता है।
सर्वर पर जानकारी पहुंचते ही सर्वर नए डिवाइस का पंजीकरण करता है।
फिर यह कंटेंट को डिक्रिप्ट करके इसे संचालन के लिए चालू करता है।

ये हैं नुकसान

FMWhatsApp के जरिए इस प्रकार की गतिविधियों को करने वाले कई मैलवेयर की जानकारी मिली है।
इस प्रकार के मैलवेयर डिवाइस में डाउनलोड होने के बाद पेलोड डाउनलोड करते हैं।
इससे हैकर्स फोन पर विभिन्न फंक्शन को चालू कर सकते हैं।