17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news व्हाट्सएप पर जल्द दिख सकते हैं Ads, Status टैब में शुरू होगी...

व्हाट्सएप पर जल्द दिख सकते हैं Ads, Status टैब में शुरू होगी टेस्टिंग

8

दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सए अब एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही यूजर्स को Status टैब में विज्ञापन (Ads) दिखाई देने लगेंगे। यह बदलाव व्हाट्सएप के मोनेटाइजेशन मॉडल का हिस्सा बताया जा रहा है।

कहां और कैसे दिखेंगे Ads?

विज्ञापन सीधे Status टैब में दिखाए जाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के बीच ब्रांड्स के प्रमोशनल कंटेंट आते हैं। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और कुछ देशों में ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है।

क्यों कर रहा है व्हाट्सएप ये बदलाव?

व्हाट्सएप पर अभी तक कोई सीधा विज्ञापन नहीं दिखाया जाता था, लेकिन इसके पेरेंट कंपनी Meta (फेसबुक) की लंबे समय से यह योजना रही है कि व्हाट्सएप को भी एक रेवेन्यू जनरेटिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाए — ठीक इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह।

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

जहाँ कुछ यूजर्स इसे अनावश्यक और अनुभव खराब करने वाला मानते हैं, वहीं कुछ का मानना है कि अगर यह विज्ञापन सीमित और प्रासंगिक हों, तो इससे परेशानी नहीं होगी।

क्या आपकी चैट्स में आएंगे Ads?

नहीं। व्हाट्सएप ने साफ किया है कि चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी, और विज्ञापन केवल Status सेक्शन तक सीमित होंगे।