17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री मोदी के पोलैंड दौरे से भारतीय प्रवासी समूह में ख़ुशी की...

प्रधानमंत्री मोदी के पोलैंड दौरे से भारतीय प्रवासी समूह में ख़ुशी की लहर

21

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड में रह रहे भारतीय प्रवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग, भारतीय प्रवासी समूह के सदस्य हिरेन कहते हैं, “हमेशा की तरह प्रधानमंत्री जबरदस्त थे… उन्होंने जो भी कहा, वह लोगों तक पहुंच गया। लोग बहुत उत्साहित थे,हम यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।”

प्रवासी भारतीयों के सदस्य आकाशदीप कहते हैं, ”हमें पीएम मोदी का भाषण अच्छा लगा। हम यहां सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे थे, वह बहुत ऊर्जावान थे। जैसे ही उन्होंने भाषण दिया, पूरा हॉल ऊर्जा से भर गया।” एक अन्य प्रवासी ने कहा, ‘हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री यहां आए और हमें उनसे मिलने का मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व का क्षण था। पोलैंड में रह रहीं भारतीय मूल की भरतनाट्यम नृत्यांगना अर्पिता बनर्जी कहती हैं, “इस बड़े आयोजन में प्रस्तुति देना बहुत सम्मान की बात है। पोलैंड में भारतीय दूतावास ने हमें एक महान अवसर दिया। यह पीएम मोदी के सामने प्रदर्शन करने का एक बड़ा मौके था।”