17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh विदेश मंत्री का आयरलैंड दौरा

विदेश मंत्री का आयरलैंड दौरा

47

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आधिकारिक दौरे पर आयरलैंड का दौरा किया, जहां उन्होंने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस और विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्री जयशंकर और आयरिश राष्ट्रपति हिगिंस ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर विचार-विमर्श किया और वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। वहीं, विदेश मंत्री साइमन हैरिस के साथ प्रतिनिधि-स्तरीय वार्ता में व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और लोगों के आपसी आदान-प्रदान जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।  दोनों देशों ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), फिनटेक और सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों में साझेदारी के अवसर तलाशने पर सहमति जताई। बढ़ते व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को देखते हुए दोनों देशों ने संयुक्त आर्थिक आयोग बनाने का फैसला किया, जिससे व्यावसायिक और पेशेवर अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा के दौरान राजनयिक आदान-प्रदान पर एक समझौता भी हुआ, जिससे दोनों देशों के कूटनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ेगा।