न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

4

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कोहली के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 से 2009 के बीच 42 मैचों की 41 पारियों में 1,750 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 2010 से अब तक 33 मैचों की 33 पारियों में 1,657 रन बना लिए हैं। इस तरह सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 94 रनों की जरूरत है। जैसे ही वह यह आंकड़ा छुएंगे, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

औसत और शतकों में भी आगे विराट

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 55.23 है, जो सचिन तेंदुलकर के 46.05 के औसत से बेहतर है। कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि सचिन के नाम 5 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में भी विराट मामूली बढ़त के साथ आगे हैं।

टॉप-5 में ये भारतीय बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट और सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली शामिल हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी इस सूची में मौजूद हैं, लेकिन शीर्ष दो से काफी पीछे हैं।

टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज (न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI रन)

सचिन तेंदुलकर – 1,750 रन
विराट कोहली – 1,657 रन
वीरेंद्र सहवाग – 1,157 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1,118 रन
सौरव गांगुली – 1,079 रन

शुरुआती मैचों में टूट सकता है रिकॉर्ड

विराट कोहली जिस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ सकते हैं।