17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उपराष्ट्रपति का नैनीताल दौरा 30 मई को, प्रशासन ने तैयार किया रूट...

उपराष्ट्रपति का नैनीताल दौरा 30 मई को, प्रशासन ने तैयार किया रूट डायवर्सन प्लान

8

उत्तराखंड के नैनीताल जिले स्थित कैंची धाम को विश्व भर में लोग जानते हैं और लोगों की आस्था भी इस स्थान से जुड़ी हुई है। इसी के चलते इस धाम में आम जनमानस से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां तक दर्शन करने पहुंचती है। इसी क्रम में गुरुवार 30 मई को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी कैंची धाम मंदिर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पुलिस ने हल्द्वानी से नैनीताल और भवाली तक यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार किया है। यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.05.2024 की प्रातः 09:00 बजे वीवीआईपी महोदय के प्रस्थान तक रहेगा।

पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान

नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्ट कर कालाढूंगी को भेजा जायेगा।
रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वी०वीआई०पी० महोदय के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी को आयेगा।

हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा।

फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।

नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 09.00 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा।

भारी वाहनो का आवागमन वीवीआईपी प्रोग्राम तक पूर्णतः बन्द रहेगा।

भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक प्रातः 08.00 बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।

हल्द्वानी से जाने वालों के लिए डायवर्जन रूट

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढूंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।

बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आर०टी०ओ० रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।

चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र जैसे- नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुये शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आर0टी0ओ0 रोड होते हुये हनुमान मन्दिर से बाया कालाढुंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।

कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।