17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उपराष्ट्रपति ने ‘उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि तथा चेटी चंड’ पर देशवासियों...

उपराष्ट्रपति ने ‘उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि तथा चेटी चंड’ पर देशवासियों को दी बधाई

19

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने ‘उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि तथा चेटी चंड’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, मैं ‘उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि तथा चेटी चंड’ के आनंदमय तथा शुभ अवसर पर अपने देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। और कहा, ये त्योहार पारम्परिक नव वर्ष के शुभारंभ के प्रतीक हैं और हमारे जीवन में एक नयी आशा और उल्लास लेकर आते हैं। हमारे देश के विभिन्न राज्यों में विविध पारम्परिक रीतियों से मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता तथा उसमें अंतर्निहित एकता को दर्शाते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार हमारे देश में समृद्धि और खुशहाली लाएं तथा राष्ट्र के लोगों के बीच बंधुत्व के संबंधों को और मजबूती प्रदान करें।