17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 1.50 करोड़ के वाहन बरामद

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 1.50 करोड़ के वाहन बरामद

2

रुद्रपुर। एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपए कीमत के 5 ट्रक सहित लाखों रुपए कीमत के मोटर पार्ट्स उपकरण भी बरामद किए। बुधवार को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि नानकमत्ता बाजार निवासी राकेश बाबू पुत्र लाला राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितारगंज क्षेत्र के जाबिर अली पुत्र जागीर अली द्वारा उनको एक 18 टायरा ट्रक दिखाकर 15.20 लाख रुपये में बेचने का सौदा तय किया। जाबिर को 5.30 लाख रुपये नगद दिये तथा शेष पैसों के लिये लोन हेतु बैंक में सम्पर्क किया। जब वाहन के कागज मागे तो जाबिर अली इधर-उधर की बात करने लगा। उसके द्वारा पैसे वापस माँगने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इस बात का पता चला कि सितारगंज क्षेत्र में नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फटवेल का एक संगठित गिरोह है जो फाइनेंस और चोरी की गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय के लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर ऊंचे दामों में बेचता है।

गिरोह की धरपकड़ एवं घटना के खुलासे को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व टीम का गठन कर गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक नगर अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी ने सर्वलांस एवं सुरागरसी-पतारसी व मुखबिर की सूचना पर थाना सितारगंज के भिटौरा नया गाँव में टिन के गोदाम में गिरोह का सरगना नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फिटवेल पुत्र यासीन निवासी इस्लामनगर सितारगंज व उसका बेटा अर्स वारसी उर्फ सोनू के कहने पर अपने मुख्य गुर्गे जाबिर अली पुत्र जगीर शाह निवासी भिटौरा थाना सितारगंज व नरुल हसन पुत्र फैजान निवासी जाम नगर अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी बलीनगर सितारगंज के साथ मिलकर भिटौरा नया गाँव में वाहनों को ठोकपीटकर कर फर्जी तरीके से तैयार कर बेचते है। उन्होंने बताया कि नवाब वारसी और उसका बेटा सोनू वाहनों के फर्जी कागज तैयार करते है।

एसएसपी ने बताया ग्राम भिटौरा नया गाँव टिन के गोदाम में पुलिस टीम ने छापेमारी कर जाबिर अली पुत्र जगीर शाह निवासी भिटौरा थाना सितारगंज को मौके से 5 गाडियाँ जिसमें 1 गाड़ी 18 टायरा, दो ट्रक 12 टायरा, एक अदद 22 टायरा टिप्पर, एक डम्पर 10 टायरा जिनकी कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। मौके से दो ट्रकों के कटे हुए इंजन व दो अदद आक्सीजन स्लेण्डर, दो अदद आक्सीजन रेगुलेटर, कटर मशीन,4 ब्लेड, हथौड़ा रिपीटर मशीन नम्बर प्लेट लगाने वाली बरामद किए। उन्होंने बताया कि जाबिर अली ने पूछताछ में बताया कि बरामद वाहनों में एक वाहन थाना नानकमत्ता में दर्ज एक मामले से सम्बन्धित है जिसका सही नम्बर UP22AT-4937 है। वाहन स्वामी साजिद पुत्र अब्दुल्ला निवासी शाही जिला बरेली का है जिसके साथ मिलकर नवाब वारसी के कहने पर उसने व नरुल ने उक्त वाहन के चेचिज नम्बर बदले तथा साजिद द्वारा वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट कोर्ट के माध्यम से थाना टाण्डा जिला रामपुर में दर्ज कराई । अन्य वाहन भी इसी प्रकार फाईनेंस या चोरी के है। एसएसपी ने बताया कि जिस वाहन के कागज तैयार नहीं कर पाते थे यह लोग उसे काट देते थे।

बरामद वाहनों की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये आकी गयी है। इस मामले में इस्लामनगर, अमरिया पीलीभीत निवासी नरुल हसन पुत्र फैजान फरार है। इनके नाम प्रकाश में आए- नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फिटवैल पुत्र मो. यासीन निवासी इस्लामनगर सितारगंज गिरोह का सरगना, यहीं का अर्स वारसी उर्फ सोनू पुत्र नबाब वारसी, साजिद पुत्र अब्दुल्ला निवासी दुका थाना शाही बरेली तथा इम्त्याज उर्फ छोटा पुत्र निसार अहमद निवासी परिवावैश्य थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उप्र के नाम प्रकाश में आये हैं। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। एसओजी टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, उनि विकास चौधरी, एसआई कमाल हसन, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता, भूपेन्द्र आर्या,भूपेन्द्र रावत, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद कुमार प्रभात चौधरी, ललित कुमार, गणेश पाण्डे व धरमवीर शामिल थे।