लद्दाख से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत है उत्तरकाशी की नेलांग घाटी, देखें वीडियो

0

लद्दाख का नाम सुनते ही खूबसूरत, मनमोहक जैसे शब्द आपकी जुबां पर आ जाते हैं, पर क्या आप जानते हैं उत्तरकाशी में भारत-चीन बॉर्डर के पास स्थित नेलांग घाटी इससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत है जो ना सिर्फ भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद है बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसे निहारने के लिए खींचे चले आते हैं और इसकी हिफाजत के लिए तैनात हैं हमारे ITBP के हिमवीर जो चौबीसों घंटे इसकी सुरक्षा और क्षेत्रवासियों की रक्षा में तत्पर रहते हैं।

चाहे कोई इलाके का धार्मिक त्योहार हो या घाटी में कोई पूजा-पाठ… हर कार्यक्रम का आयोजन और क्षेत्र की सुरक्षा का जिमा हमारे हिमवीरों का होता है। पिछले हफ्ते ऐसे ही एक स्थानीय कार्यक्रम का हमारे ITBP के जवानों द्वारा आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर्षोउल्हास से मनाया।