अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड की राजनीति फिर गरमाई

4

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों से नाराज़ होकर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आक्रामक रुख अपना लिया है। भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा बताते हुए प्रदेशभर में कांग्रेस के पुतले फूंकने का ऐलान किया है।

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस मामले में एक “वीआईपी” का नाम उजागर नहीं कर रही है और सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं भाजपा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह मामला न्यायालय में है और सरकार ने शुरू से ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक मुद्दा बना रही है।

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने घोषणा की है कि आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस का पुतला दहन किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है और इसकी सच्चाई लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

मामला अब भी चर्चा में

गौरतलब है कि ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से ही प्रदेश में आक्रोश है। हालांकि मुख्य आरोपी जेल में हैं, लेकिन “वीआईपी” गेस्ट को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है।

राजनीतिक तनाव को देखते हुए देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।