उत्तर प्रदेश; माँ ने प्रेमी के लिए दी बच्चे की बलि!

3

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के चलते एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों को खाने में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुस्कान का पति वसीम इलाज ओर काम के सिलसिले के चलते घर से बाहर चंडीगढ़ में रहता था.

पति की गैर मौजूदगी में मुस्कान अपने प्रेमी जुनैद को घर बुला लिया करती. लेकिन मुस्कान और जुनैद के बीच चल रहे अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे. इस घटना से दो दिन पूर्व मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने मुस्कान से कहा कि में तेरा खर्चा तो उठा सकता हूं लेकिन इन दोनों बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता. लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश बना डाली.