17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अस्पताल से सैंपल कलेक्शन के लिए ड्रोन का प्रयोग करना एक लैब...

अस्पताल से सैंपल कलेक्शन के लिए ड्रोन का प्रयोग करना एक लैब को पड़ा भारी

1

हरियाणा के गुरुग्राम में अस्पताल से सैंपल कलेक्शन के लिए ड्रोन का प्रयोग करना एक लैब को भारी पड़ गया। आयुध डिपो के प्रतिबंधित एरिया में इस ड्रोन को उड़ाने के मामले में एयरफोर्स अधिकारियों की ओर से लैब और ड्रोन संचालक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दरअसल बीती 8 अप्रैल को स्काई एयर मोबिलिटी और एसआरएल लैब द्वारा गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल से ब्लड टेस्ट के सैंपल को ड्रोन द्वारा एसआरएल लैब में भेजने का ट्रायल किया गया था.

जिसके लिए बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन अब सामने यह भी आ रहा है की ड्रोन उड़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमति ली ही नहीं गई थी। जिसके बाद एयर फोर्स विभाग ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी की प्रतिबंधित एरिया के पास ड्रोन उड़ाया जा रहा है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। जिसके बाद मामले कि जाँच हुई और पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश में पाया की आदित्य कुलश्रेष्ठ नाम का शख्स ड्रोन को बिना अनुमति के प्रतिबंधित इलाके में उड़ा रहा था। पुलिस ने आदित्य कुलश्रेष्ठ को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि हाईकमान से इस पूरे मामले की गाइडलाइंस मांगी गई हैं। अगर कहीं भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस को नजरअंदाज किया होगा तो निश्चित तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल और लैब दोनों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।