अमेरिका के रक्षा मंत्री ने भारत की दक्षेस कोविड-19 पहल की प्रशंसा की

0

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने शुक्रवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और दक्षेस देशों के लिए भारत की कोविड-19 पहल की प्रशंसा की। पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा की और अपनी व्यापक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने वाली पहलों पर आगे बढ़ते रहने के लिए इस अवधि के दौरान करीबी संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। उसने कहा, ‘‘बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग

और सेना के बीच आपसी भागीदारी को बढ़ाने के कदमों समेत द्विपक्षीय रक्षा प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की।’’ पेंटागन ने बताया कि एस्पर ने दक्षिण एशियाई देशों के बीच कोविड-19 से संबंधित राहत प्रयासों में भारत के नेतृत्व की सराहना की और जल्द ही मौका मिलने पर भारत की यात्रा करने के अपने इरादे से अवगत कराया। कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के मद्देनजर एस्पर ने इस महीने होने वाली भारत की अपनी यात्रा टाल दी है।