यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन 7 अक्टूबर तक किया जा सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर 7 अक्टूबर तक रजिस्टर्ड और यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड को मिले पूर्ण आवेदन की संख्या में ज्यादा अंतर हुआ तो उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 2 से 3 दिन की छूट और मिल सकती है। हालांकि अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर लीजिए।
बता दें उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद जारी करेगा।
ऐसे करें UPTET 2018 के लिए अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in या upbeb.org पर जाएं.
– UPTET 2018 अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
– मांगे जरूरी डिटेल्स एंटर करके सावधानी पूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
– ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
– कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट के लिए अब तक करीब 18.20 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। बता दें यूपीटीईटी की परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित की जानी हैं।