कैंची धाम दर्शन को जा रहे यूपी के पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की दर्दनाक मौत

1

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रही उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पर्यटकों का यह दल उत्तर प्रदेश से कैंची धाम के लिए रवाना हुआ था। मंदिर से कुछ किलोमीटर पहले अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले सैलानियों के रूप में हुई है और प्रशासन उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटा है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। गहरी खाई, संकरी सड़क और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।

हादसे के बाद प्रशासन ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी रास्तों पर तेज रफ्तार, थकान और मोड़दार सड़कों पर लापरवाही अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं की वजह बनती है। फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान घायलों के बेहतर इलाज, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने और उन्हें सम्मानपूर्वक परिजनों तक पहुंचाने पर केंद्रित है।