
मिसिसॉगा, कनाडा — कनाडा के मिसिसॉगा शहर स्थित हिंदू हेरिटेज सेंटर में रविवार को भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची फाइबरग्लास प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर स्थानीय भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
प्रतिमा को विशेष रूप से कठोर मौसम को सहन करने और वर्षों तक टिके रहने के लिए तैयार किया गया है, ताकि यह कनाडा के वातावरण में भी अपनी भव्यता बनाए रख सके। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतिमा का उद्देश्य प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच धार्मिक आस्था, संस्कृति और परंपरा को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतिमा के निर्माण में स्थानीय कलाकारों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का सहयोग लिया गया है।
हिंदू हेरिटेज सेंटर कनाडा में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को संजोने वाला एक प्रमुख केंद्र है। इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी एक सुंदर उदाहरण पेश किया है।
इस अवसर पर सेंटर के प्रमुखों ने कहा, “यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था और संस्कारों का प्रतीक बनेगी। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने में बसे भारतीय अपनी जड़ों से जुड़े रहें।”
इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन और कनाडाई नागरिकों की ओर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।