17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime UKSSSC ने बनाई नई योजना, समूह-‘ग’ परीक्षाएं होंगी और भी सुरक्षित व...

UKSSSC ने बनाई नई योजना, समूह-‘ग’ परीक्षाएं होंगी और भी सुरक्षित व पारदर्शी

12

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आगामी समूह-‘ग’ भर्ती परीक्षाओं के लिए नई और सख्त योजना तैयार की है। इस बार परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने कई तकनीकी बदलाव किए हैं।

आयोग ने तय किया है कि परीक्षा केंद्रों पर लाइव मॉनिटरिंग, गेट पर बायोमीट्रिक हाजिरी, और 5G जैमर जैसी आधुनिक सुविधाएं लगाई जाएंगी। इससे नकल या पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। परीक्षा से एक रात पहले से ही सुरक्षाकर्मी केंद्रों पर तैनात रहेंगे और जैमर की जांच की जाएगी।

इस बार सभी औपचारिकताएं गेट पर ही पूरी की जाएंगी। अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी, दस्तावेज़ जांच और सुरक्षा जांच प्रवेश द्वार पर ही की जाएगी। आयोग ने यह भी साफ किया है कि सभी परीक्षाएं केवल एक ही पाली में आयोजित होंगी ताकि किसी भी भ्रम या गड़बड़ी की संभावना न रहे।

आयोग कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी (Live Monitoring) की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। UKSSSC का यह कदम राज्य में भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।