17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news यू.पी. बिहार पर बयान को लेकर कमलनाथ की जमकर आलोचना

यू.पी. बिहार पर बयान को लेकर कमलनाथ की जमकर आलोचना

3

 मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बिहार के मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस दायर किया गया है। यह केस तमन्ना हाशमी नामक महिला ने किया है। तमन्ना ने यह केस कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ किया है।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि यूपी व बिहार के लोग यहां पर आकर नौकरी करते हैं इसलिए स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता। कमलनाथ के इस बयान पर काफी हंगामा मचा हुआ है।

कमलनाथ की हुई थी काफी आलोचना

कमलनाथ के ऐसे बयान पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है। राजनीतिक दलों ने कमलनाथ पर कई सवाल उठाए थे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है, ऐसे ही इसे भारत का दिल नहीं कहते।

मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने कहा था कि सरकार की ओर से केवल उन्हीं उद्योगों को अनुदान दिया जाएगा जिनसे मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग रोजगार के लिए यहां आते हैं, जिस वजह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-