जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार ग्राम में बुधवार को स्कूल जा रही छठी कक्षा की दो छात्राओं की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है। राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को दो अप्रैल तक बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल खोलने के मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिल्थरा रोड तहसील के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि फरसाटार ग्राम में आज पूर्वाह्न छठी कक्षा को दो छात्रायें कुमारी अंशू और कुमारी सोनम ‘मदर जमीला स्कूल’ जा रही थीं। उसी दौरान एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिल्थरारोड-नगरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश के बाबजूद स्कूल खोलने, और वहां पढ़ाई कराने के मामले की जांच की जा रही है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।