17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ट्रंप का दावा, भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर हुए सहमत

ट्रंप का दावा, भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर हुए सहमत

16

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से उपजे भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ी कूटनीतिक हलचल देखने को मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान अब पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की।

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “रात में अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस और समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।”

हालांकि भारत सरकार की ओर से इस दावे पर अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय अखंडता के साथ शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता देता आया है।”

गौरतलब है कि 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया।

इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने तनाव कम करने और संवाद बहाली के उपाय तलाशने की बात कही। रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी सीधी बातचीत की थी।

शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं। अब ट्रंप की घोषणा से संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता रंग लाई है।

अभी भारत की प्रतिक्रिया शेष

ट्रंप और पाकिस्तान की पुष्टि के बावजूद भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में आने वाले घंटों में विदेश मंत्रालय या प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है।