17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ट्रैफिक पुलिस   को थप्पड़ मारा, सिपाही से हाथापाई

ट्रैफिक पुलिस   को थप्पड़ मारा, सिपाही से हाथापाई

5

नगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक बाधित कर रहे साइकिल सवार को रोकने पर उसने एचसीपी को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, सिपाही ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथापाई करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद आरोपी को पुलिस को हवाले कर दिया गया। एसचीपी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही एचसीपी विमल सिंह का कहना है कि बृहस्पतिवार को उनकी ड्यूटी हापुड़ तिराहे पर लगाई गई थी।

सुबह 9.10 बजे एक साइकिल सवार नया बस अड्डा की तरफ से रुके हुए ट्रैफिक में घुस गया। मना करने पर भी वह नहीं माना और वाहनों से उलझकर सड़क पर गिर गया। उसे सड़क से उठाकर साइड में किया तो वह गाली-गलौच करने लगा। एचसीपी का कहना है कि समझाने पर साइकिल सवार तैश में आ गया और सड़क पर आकर यातायात बाधित करने लगा। हटाने की कोशिश करने पर साइकिल सवार ने उसे थप्पड़ मार दिया।

उनके साथ ड्यूटी दे रहे सिपाही संदीप ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथापाई कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस बुला ली। रायबरेली का रहने वाला है आरोपी प्रभारी नगर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान लक्ष्म दीक्षित निवासी ग्राम निबावर थाना ऊंचाहार रायबरेली के रूप में हुई है जो फिलहाल सराय नजर अली थाना कोतवाली में रहता है। एचसीपी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।