17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news  ‘थका हुआ’ तालिबान अमेरिका के साथ शांति समझौता चाहता है: ट्रंप

 ‘थका हुआ’ तालिबान अमेरिका के साथ शांति समझौता चाहता है: ट्रंप

2

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अपनी यात्रा के लिए रवाना होने से पहले रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान युद्ध से ‘‘थक चुका’’ है और अमेरिका के साथ शांति समझौता करना चाहता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी बलों की ‘‘घर वापसी’’ का समय आ गया है। उन्होंने तालिबान के साथ शांति समझौते से जुड़े प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘हम 19 साल से वहां हैं। हमें लगता है कि वे समझौता करना चाहता है। हम समझौता करना चाहते है। मुझे लगता है कि यह संभव हो जाएगा।’’

इस बीच, काबुल से मिली खबरों के अनुसार अफगानिस्तान में शनिवार से शुरु हुए एक सप्ताह के आंशिक संघर्ष विराम के बीच तालिबान के कब्जे वाले इलाकों में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल हो गईं। हिंसा में कमी के बीच दूरसंचार ऑपरेटरों ने देशभर में नेटवर्क बहाल करने आरंभ कर दिए हैं। अफगानिस्तान के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नकीबुल्लाह सैलाब ने कहा, ‘‘करीब 730 सेल टॉवर बहाल किए गए हैं।’’ इस संघर्ष विराम को अफगानिस्तान युद्ध का एक अहम मोड़ माना जा रहा है।