17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बाघिन अवनि पर छिड़ी सियासी जंग….

बाघिन अवनि पर छिड़ी सियासी जंग….

18

महाराष्ट्र में बाघिन अवनि की मौत के बाद अब नेताओं में सियासी जंग शुरु हो गयी है, शनिवार को शिवसेना, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई। बाघिन अवनि पर छिड़ी सियासी जंग....बता दे कि बीते सप्ताह बाघिन अवनि को मारे जाने के बाद से ही सरकार पर हमले शुरू हो गए थे। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बाघिन को मारे जाने पर सवाल उठा चुके हैं। अवनि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जांच समिति गठित कर दी है।Related imageवही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जांच समिति पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि समिति में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है, जो अवनि को मारने के लिए शिकारी बुलाने का फैसला लेने में शामिल थे। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जांच समिति का गठन आंखों में धूल झोंकने जैसा है। इसकी जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करानी चाहिए।
ठाकरे ने मुख्यमंत्री द्वारा वनमंत्री मुनगंटीवार के बचाव में दिए गए इस बयान की भी खिल्ली उड़ाई है कि बाघिन पर गोली मुनगंटीवार ने नहीं चलाई थी। उद्धव ने इस बयान पर कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में भी प्रधानमंत्री गोली चलाने नहीं गए थे। फिर उन्हें श्रेय क्यों दिया जाता है?Nationalउद्धव के इस हमले का जवाब देते हुए मुनगंटीवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पांच सेवानिवृत्त न्यायाधीशों से जांच कराने की मांग की है। वनमंत्री ने कहा कि वह तो उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में समिति से भी जांच कराने को तैयार हैं। वनमंत्री की इस टिप्पणी के जवाब में शिवसेना की प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा कि एक आरोपित खुद कैसे निर्णय कर सकता है कि उसकी जांच कौन करे? उद्धव ठाकरे जंगलों और बाघों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। वह इस मामले में वास्तविक दोषी की पहचान भली प्रकार कर सकते हैं।Image result for संजय निरुपमवही इससे पहले शनिवार को ही मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी सुधीर मुनगंटीवार के इस्तीफे की मांग करते हुए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की। उन्होंने बाघों को मारने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह से वनमंत्री की सांठगांठ का आरोप लगाया है। अवनि के मारे जाने के मुद्दे पर वह रविवार को वरली सी फेस से शिवाजी पार्क तक मार्च निकालेंगे।