17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

5

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रइयापुरवा गांव में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी करने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलवंत चौधरी ने बताया,

“पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढीघाट गांव के मजरे रइयापुरवा में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर छापेमारी करने गए एक पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे पहाड़ी थानाध्यक्ष और दो सिपाही घायल हो गए हैं।” उन्होंने बताया,

“हमले की सूचना पर गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और छह हमलावरों को हिरासत में लेकर बाकी हमलावरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।” एएसपी ने बताया, ‘‘घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”