सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन सी) रह चुके लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सदस्य नियुक्त किया गया। उनके समेत एनडीएमए में बुधवार को तीन सदस्य नियुक्त किए गए जिनमें तटरक्षक के पूर्व महानिदेशक राजेंद्र सिंह और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में नीति सलाहकार कृष्ण वत्स को भी एनडीएमए में सदस्य बनाया गया है।
कमल किशोर वर्तमान में सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अगले पांच साल के लिए बढ़ाया गया है, यह आदेश 16 फरवरी से प्रभावी होगा। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने एनडीएमए में नियुक्तियों को मंजूरी दी है। सभी नव नियुक्त सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उनका रैंक केंद्र सरकार में सचिव के रैंक के बराबर होगा एवं उन्हें 80,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा तथा अन्य लाभ भी मिलेंगे। एनडीएमए के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।