
बेंगलुरु के चंदापुरा में SBI बैंक की एक शाखा में हिंदी और कन्नड़ को लेकर विवाद हो गया. एक कस्टमर ने बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहा लेकिन मैनेजर ने हिंदी में जवाब दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि कस्टमर बार-बार मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहता है, क्योंकि “यह कर्नाटक है.” लेकिन मैनेजर कहती हैं कि वह भारत में रहती हैं और हिंदी बोलेंगी. दोनों के बीच कुछ मिनट तक बहस होती रही. कस्टमर ने कहा, “कन्नड़ पहले, मैडम.” जवाब में मैनेजर ने कहा, “मैं आपके लिए कन्नड़ नहीं बोलूंगी. मैं हिंदी बोलूंगी.” इस बहस ने माहौल को गर्म कर दिया.
ये वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों का कहना है कि हर व्यक्ति अपनी पसंद की भाषा बोल सकता है. वहीं कुछ ने बैंक मैनेजर को असभ्य बताया, क्योंकि उन्होंने कन्नड़ बोलने से इनकार किया. यह विवाद अब लोगों के बीच भाषा और क्षेत्रवाद को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना के बाद प्रो-कन्नड़ कार्यकर्ता संगठनों ने बैंक के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया है. वे SBI की मुख्य शाखा तक मार्च करने और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि कर्नाटक में कन्नड़ भाषा का सम्मान होना चाहिए.