17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment फेसबुक यूजर्स की PRIVACY में हुए ये बड़े बदलाव

फेसबुक यूजर्स की PRIVACY में हुए ये बड़े बदलाव

4

गोपनीयता और यूजर्स की सुरक्षा पर उठते सवालों के बीच सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म फेसबुक ने इसे और भी अधिक सुरक्षित बनाने  की दिशा में एक कदम उठाया है। कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सेवा शुरू करेगी जो पूरी तरह इनक्रिप्टेड होगी। 

इसमें इस तरह की सुरक्षा दी जाएगी कि यूजर्स की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा। इससे यूजर्स की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सेवा को एकदम सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसमें कॉल्स, वीडियो चैट, ग्रुप, स्टोरीज, बिजनेस, पेंमेंट, कॉमर्स आदि जोड़कर हम इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जिसमें कई सारी निजी सुविधाएं होंगी। 

फर्जी खबरों पर लगाम लगाएगी यूट्यूब

यूट्यूब फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के और लोगों तक सही खबरें पहुंचाने के लिए उससे संबंधित वीडियो के साथ ‘सूचना पैनल’ दिखाने की शुरुआत कर रही है। यूट्यूब ने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए इसकी शुरुआत की है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यूट्यूब पर बेहतर खबरों के लिए ये हमारे प्रयासों के तहत हम सूचना पैनल का विस्तार कर रहे हैं। 

इससे किसी वीडियो को पात्र चैनल की सामग्री से मिलाकर उसके सही व गलत होने के बारे में जाना जा सकेगा। कंपनी ने कहा कि जब कोई भी उपभोक्ता हिंदी या अंग्रेजी में किसी खबर से संबंधित प्रमाणिकता को जांचना चाहेगा तब सूचना पैनल उपलब्ध रहेगा