17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh दुनिया के सबसे बड़े कैमरे ने कैद की ब्रह्मांड की झलक!

दुनिया के सबसे बड़े कैमरे ने कैद की ब्रह्मांड की झलक!

11

23 जून 2025 को दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल कैमरे ने ब्रह्मांड की पहली तस्वीरें जारी कीं, जिनमें रंग-बिरंगे नेबुला, तारे और आकाशगंगाएं शामिल हैं. यह कैमरा वेरा सी. रुबिन ऑब्जर्वेटरी में लगा है, जो चिली के एक पहाड़ पर स्थित है. यह ऑब्जर्वेटरी अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के फंड से बनी है और अगले 10 साल तक दक्षिणी आकाश का अध्ययन करेगी.

इसकी पहली तस्वीरों में ट्राइफिड और लैगून नेबुला के साथ-साथ वर्गो क्लस्टर की आकाशगंगाएं दिखाई दीं. इस ऑब्जर्वेटरी का लक्ष्य 20 अरब आकाशगंगाओं की तस्वीरें लेना. नए एस्टेरॉयड व अन्य खगोलीय पिंडों की खोज करना है.