17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 138.96 करोड़ के पार...

देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 138.96 करोड़ के पार पहुंचा

2

आज प्रात: 7 बजे तक प्राप्‍त अस्‍थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 57,05,039 कोविड रोधी टीके लगाने के साथ ही देश की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज बढ़कर 138.96 करोड़ (1,38,95,90,670) से अधिक हो गई। यह उपलब्धि 1,47,11,227 सत्रों के माध्‍यम से अर्जित की गई है।
आज प्रात: 7 बजे तक प्राप्त अस्‍थायी रिपोर्ट के अनुसार संचयी आंकड़ों का पूरा ब्‍यौरा इस प्रकार है:

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,86,502
दूसरी खुराक 96,57,186
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,84,345
दूसरी खुराक 1,67,91,268
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 48,90,85,845
दूसरी खुराक 30,06,95,171
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 19,21,00,064
दूसरी खुराक 14,19,68,808
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 12,00,06,899
दूसरी खुराक 9,05,14,582
योग 1,38,95,90,670

 

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,317 नये मामले सामने आए हैं

पिछले 24 घंटों में 6,906 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,42,01,966 है। इसके परिणामस्वरूप भारत में रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 55 दिनों से लगातार 15 हजार से कम दैनिक मामलों का पता चला है। यह केन्‍द्र और राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं लगातार प्रयासों का परिणाम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 6,317 नये मामले सामने आये हैं।

देश में सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्‍या 78,190 है, जो 575 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल संक्रमित मामलों के केवल 0.22 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,29,512 जांच की गईं। देश में अब तक 66.73 करोड़ से अधिक (66,73,56,171) नमूनों की जांच की गई है। देश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर अब 0.58 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत है, जो पिछले 79 दिनों से दो प्रतिशत से कम और 114 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।