17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वित्त आयोग के सामने आज राज्य सरकार पेश करेगी अपनी विकास रूपरेखा

वित्त आयोग के सामने आज राज्य सरकार पेश करेगी अपनी विकास रूपरेखा

11

उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास में सहयोग के लिए आयोग का आभार प्रकट किया। आयोग के प्रतिनिधिमंडल में सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा और संयुक्त निदेशक पी. अमरूथावर्षिनी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य सरकार वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। बैठक में राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं, विकास परियोजनाओं और विशेष भौगोलिक चुनौतियों को रेखांकित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आयोग नगर निकायों, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श करेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित वित्त विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

धार्मिक पर्यटन स्थलों का दौरा और पर्यटन विकास पर मंथन

आयोग की टीम मंगलवार को उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का भ्रमण करेगी। यह यात्रा न केवल प्रदेश की आध्यात्मिक समृद्धि को समझने का माध्यम बनेगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं और चुनौतियों को भी उजागर करेगी।

बुधवार को आयोग पर्यटन एवं व्यापार क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक कर उत्तराखंड की आर्थिक विकास रणनीतियों पर चर्चा करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास जताया कि वित्त आयोग का यह दौरा राज्य के विकास को नई दिशा देगा और उत्तराखंड को विशेष श्रेणी का दर्जा दिलाने की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगा।