
उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस सीजन के सबसे ज्यादा सात नए मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि संक्रमित पाए गए तीन मरीज हाल ही में चारधाम और वैष्णो देवी यात्रा से लौटे थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक संक्रमित मरीज हाल ही में बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौटा था, जबकि सहसपुर निवासी मरीज केदारनाथ धाम से वापस आया था। वहीं चकराता रोड निवासी एक अन्य मरीज 25 मई को वैष्णो देवी से लौटने के बाद संक्रमित पाया गया। इन तीनों मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके अलावा चार अन्य मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि अब तक सामने आए अधिकांश मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, और फिलहाल प्रदेश में सिर्फ सात सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, “भले ही मामलों की संख्या कम हो, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है। खासकर तीर्थ यात्रा से लौटने वाले यात्रियों को अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना चाहिए।” उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और स्वास्थ्य लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग अब चारधाम और धार्मिक यात्राओं से लौटने वाले लोगों की स्वास्थ्य निगरानी को लेकर सतर्क हो गया है। साथ ही, सभी जिलों को जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।