17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home covid news कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता 48 घंटे में 769 नए...

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता 48 घंटे में 769 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार पार

7

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 48 घंटों में कोरोना के 769 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,133 तक पहुंच गई है।

केरल सबसे अधिक प्रभावित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल इस समय देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का नंबर आता है। इन राज्यों में लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोरोना की संभावित स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल आयोजित की है। इसके जरिए राज्यों की तैयारी की समीक्षा की जा रही है। सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

मौतों की संख्या में भी इजाफा

पिछले 24 घंटे में छह संक्रमितों की मौत की भी सूचना मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए और वे घर पर उपचार के बाद ठीक हो गए। हालांकि, जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से कुल 65 मौतें दर्ज की गई हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि 22 मई को देश में केवल 257 उपचाराधीन मरीज थे। लेकिन महज कुछ ही दिनों में यह संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है, जो कि संभावित खतरे का संकेत देती है।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से जुड़ी सावधानियों का पालन करें, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और हाथों की साफ-सफाई बनाए रखें। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।