17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बायोमीट्रिक हाजिरी की परेशानी खत्म, अब मोबाइल से लग सकेगी आधार बेस्ड...

बायोमीट्रिक हाजिरी की परेशानी खत्म, अब मोबाइल से लग सकेगी आधार बेस्ड हाजिरी

12

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी की तकनीकी समस्याओं से राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से ही आधार बेस्ड हाजिरी लगा सकेंगे। इसके लिए सचिवालय प्रशासन विभाग ने मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश पर एक मई से प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया था। हालांकि, सचिवालय परिसर में तकनीकी दिक्कतों के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों को हाजिरी लगाने में परेशानी हो रही थी। आधार की साइट, आईपी एड्रेस में बदलाव, और आरडी डिवाइस की समस्याओं के चलते कई कर्मचारी समय पर हाजिरी दर्ज नहीं कर पा रहे थे।

फेशियल रिकग्निशन के जरिए मोबाइल से हाजिरी

अब शासन ने फेशियल रिकग्निशन तकनीक को विकल्प के रूप में लागू किया है। इससे कर्मचारी अपने स्मार्टफोन से ही हाजिरी दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से “AadhaarFaceRd” एप डाउनलोड करना होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और हाजिरी

एप डाउनलोड करने के बाद यूज़र को अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।

डोमेन चयन में राज्य के रूप में उत्तराखंड चुनना होगा।

पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और अपनी आईडी बनाएँ।

उपलब्ध लोकेशनों में से — नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड, सीएम बिल्डिंग, सीएस बिल्डिंग, एसबीआई बिल्डिंग किसी एक एंट्री प्वाइंट को चुनें।

इसके बाद अपनी लाइव तस्वीर अपलोड करें, और हाजिरी दर्ज हो जाएगी।

दफ्तर देर से आने पर कार्रवाई जारी

बता दें कि हाजिरी व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ शासन ने यह भी आदेश जारी किया है कि कार्यालय देर से आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल से हाजिरी की सुविधा से जहां तकनीकी दिक्कतें कम होंगी, वहीं अनुशासन बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।